मुन्नी ने किया वर्दी को बदनाम !

आगर मालवा
मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, एक समय था जब इस गाने ने धूम मचा दी थी. पुलिस महकमे में भी मुन्नी नाम की एक टी आई ने ऐसा घिनौना काम किया जिसकी वजह से समूचे विभाग को शर्मशार होना पड़ा. जानकारी के मुताबिक आगर मालवा जिले के कावड थाना छेत्र में रितेश राठौर गल्ले का कारोबार करता था लेकिन कोरोना काल में उसका धंधा चौपट हो गया लिहाजा उसने सट्टा खिलाना शुरू कर दिया लेकिन समय के साथ उसने अब इस गन्दे धंधे से तौबा करने का मन बना लिया लेकिन कावड थाना इंचार्ज मुन्नी परिहार को अच्छा नहीं लगा वह हर माह रितेश से इसके एवज में 20 हजार लेती थी. टी आई से परेसान होकर रितेश ने 11अप्रेल को उज्जैन लोकायुक्त SP अनिल विश्वकर्मा को आवेदन दिया. बताया गया है कि DSP राजकुमार सराफ की अगुआई में लोकायुक्त टीम ने टी आई मुन्नी परिहार को रविवार को 29 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ़्तार किया. उक्त रकम में 9 हजार पिछले माह की घूस शामिल थी.मुन्नी की इस इस करतूत से वर्दी एक बार फ़िर दागदार हुई