नारायण ने फिर लिखी पीएम को चिट्ठी .

मांगा अपना विन्ध्य !

सतना
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी,पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर एक बारगी फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं विंध्यप्रदेश के पुननिर्माण की मांग को लेकर नारायण जनआंदोलन चला रहे हैं पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा है की विन्ध्य के समुचित विकास के लिए विंध्य प्रदेश के पुनर्निर्माण की दरकार है। मध्यप्रदेश को विभाजित कर विन्ध्य प्रदेश के पुननिर्माण की मांग लम्बे अरसे से की जा रही है. उन्होंने कहा की विभिन्न विकास योजनाओं में विन्ध्य पिछड़ा है मसलन शिक्षा,स्वास्थ ,रोजगार,चिक्तिसा ,रेलवे और सड़क का आभाव है। विधायक ने कहा की वर्ष 2000 में विधानसभा में विंध्यप्रदेश बनाने को लेकर अशासकीय संकल्प पारित किया गया था जो अभी भी लंबित है। उन्होंने कहा की योगी आदित्य नाथ, अजय प्रताप सिंह एवं राजमणि पटेल ने समय समय पर इस मामले को उठाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: